लखनऊ :पति से विवाद को लेकर सुर्खियों में रही पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का बरेली की चीनी मिल से लखनऊ मुख्यालय में ट्रांसफर दिया गया है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि रूटीन ट्रांसफर है. जबकि चीन मिल सही से न चलने के कारण किसानों ने अल्टीमेटम दिया था. वहीं चीनी मिल की प्रबंध निदेशक कहना है यह उनका रुटीन ट्रांसफर है.
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का ट्रांसफर हुआ लखनऊ मुख्यालय, पूरी क्षमता से मिल न चला पाने के लगे थे आरोप
