मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई जीएसटी दरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “देशवासियों के लिए बड़ा दीवाली गिफ्ट” करार देते हुए कहा कि यह कदम महंगाई से राहत, व्यापार में तेजी और रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगा। सीएम ने कहा कि उपभोक्ता, किसान, व्यापारी और आम परिवार—सबको इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगा आधार कार्ड तो एप बनेगा पहचान
22 सितम्बर से लागू होने वाले इस फैसले को सीएम योगी ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “यह सिर्फ टैक्स सुधार नहीं बल्कि हर नागरिक के जीवन को सरल बनाने वाली क्रांतिकारी पहल है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर टैक्स रिफॉर्म की घोषणा के महज 20 दिन के भीतर इसके नतीजे सामने आना केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है।
जीएसटी की नई तस्वीर
अब जीएसटी में केवल दो दरें—5% और 18%—लागू होंगी। 12% और 28% की दरें खत्म कर दी गई हैं। कुछ विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स रहेगा। सीएम योगी ने कहा कि “रसोई से लेकर खेती, मकान निर्माण से लेकर उद्योग—हर क्षेत्र को सीधी राहत मिलेगी।”
राहत और बदलाव
दूध, दही, पनीर, शैम्पू, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या 0% टैक्स।
ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर टैक्स घटकर 5%।
स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त, कार-बाइक पर 28% से घटाकर 18%।
नोटबुक और पेंसिल जैसी शिक्षण सामग्री पर टैक्स खत्म।
सीएम ने कहा कि इस सुधार से न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि किसान, उद्योग, व्यापार और इंफ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में नई जान फूंकी जाएगी।
यूपी को सबसे बड़ा फायदा
सीएम योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार होने के कारण उत्तर प्रदेश को जीएसटी सुधारों का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि “बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, बरेली का जरदोजी, जालौन का कागज और फिरोजाबाद का ग्लास उद्योग जैसे परंपरागत धंधों को अब 5% जीएसटी दर का लाभ मिलेगा। यह रोजगार सृजन का बड़ा आधार बनेगा।”
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई जीएसटी दरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीवाली गिफ्ट बताया। 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी रिफॉर्म से उपभोक्ताओं, किसानों, व्यापारियों और आम परिवारों को महंगाई से राहत, रोजगार सृजन और व्यापार में तेजी का लाभ मिलेगा।”
यह भी पढ़ें : E20 पेट्रोल विवाद: नितिन गडकरी का पलटवार, कहा कि पेट्रोल लॉबी चला रही पेड कैम्पेन