अगर आपका आधार कार्ड पुराना होकर धुंधला पड़ गया है, उसके अक्षर मिट गए हैं और अब वह कहीं पर काम नहीं आ रहा है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) बहुत जल्द ऐसा मोबाइल ऐप लेकर आ रही है, जो आपकी डिजिटल पहचान बनेगा और हर जगह मान्य होगा।
यह भी पढ़ें : रालोद महिला सम्मेलन से पंचायत चुनाव का आगाज करेगी
आधार सेवाओं को और आसान बनाने के लिए UIDAI इस साल दिसंबर में नया ऐप लॉन्च करेगी। इस ऐप के ज़रिये लोग अपनी पहचान साझा कर सकेंगे और मोबाइल नंबर अपडेट करने जैसी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा पाएंगे।
एनरोलमेंट सेंटर की दौड़ खत्म
अभी तक आधार से जुड़ा कोई भी अपडेट — चाहे मोबाइल नंबर बदलना हो या पता सुधारना — कराने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था। लंबी कतारें और यात्रा लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी थीं। नया ऐप इस झंझट को खत्म करेगा।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर जिलों के स्कूलों का कायाकल्प, स्मार्ट क्लास और टैबलेट से शिक्षा को मिल रही नई उड़ान
ऐप की खासियत
डिजिटल ऑथेंटिकेशन और QR कोड के ज़रिये पहचान साझा की जा सकेगी।
मोबाइल नंबर अपडेट सीधे ऐप से होगा।
एडवांस एन्क्रिप्शन तकनीक से डेटा सुरक्षित रहेगा।
सभी लेन-देन ओटीपी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से सुरक्षित होंगे।
ग्रामीण इलाकों को बड़ा फायदा
UIDAI का कहना है कि नया ऐप सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वालों को देगा। अब उन्हें आधार अपडेट कराने के लिए शहरों या कस्बों के केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री बोले, यूपी में लॉकडाउन
विशेषज्ञों की राय
डिजिटल गवर्नेंस विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल नागरिकों को सुविधा देगी, बल्कि आधार सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाकर डिजिटल इंडिया मिशन को और मज़बूत करेगी। इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ेगा।