क्रिकेट : अभिषेक हंटर टीम बनी विजेता

तकरोही जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

लखनऊ।

तकरोही जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में नौवां वार्षिक लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच मैचों के सीरीज का फाइनल मैच का आयोजन एसएमआर. क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। इस प्रतियोगिता में टीजेकेएमएस ब्लैक पैंथर एवं अभिषेक हंटर टीम ने भाग लिया।

अभिषेक हंटर की टीम इस प्रतियोगिता में 4 -1 से विजयी हुई। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह बब्बू ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिल सिंह, अभिषेक मिश्रा, हर्षित सिंह, जितेंद्र यादव और उदय सिंह कौ दिया गया। इसी तरह बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड हर्षित सिंह एवं बेस्ट बॉलर का अवार्ड रोहित मिश्रा को मिला । इस मौके पर टाटा मोटर्स यूनियन प्राइवेट लिमिटेड के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह, हरि प्रसाद सिंह, यशपाल सिंह, उदयवीर सिंह आर के पांडे, मनीष श्रीवास्तव, भूपेश चंद्र राय, माधव राज, वाईपीएस भल्ला, पप्पू सिंह, सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, अभिलाष यादव, प्रभाकर मिश्रा, पंकज पांडे, अनिल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।