सहारनपुर, एनआईए संवाददाता।
सऊदी अरब से किसी तरह बचकर लौटी सहारनपुर की एक युवती ने कथित धर्मांतरण और मानव तस्करी गिरोह को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसके सहयोगी 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की 50 हजार से अधिक युवतियों का धर्मांतरण कराने की साजिश रच रहे हैं।
-
छांगुर बाबा गिरोह 50,000 लड़कियों के धर्मांतरण की साजिश में सक्रिय
-
पीड़िता ने सऊदी में शोषण और धर्मांतरण का आरोप लगाया
-
सोशल मीडिया के ज़रिए फंसाकर विदेश बुलाया गया
-
राष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग
-
सहारनपुर पुलिस पर अनदेखी के गंभीर आरोप
पीड़िता के अनुसार यह गिरोह आर्थिक लालच, प्रेम जाल, फर्जी आईडी और धमकियों के ज़रिए लड़कियों को फंसा कर धर्मांतरण कराता है, फिर उन्हें सऊदी अरब भेज कर शेखों को बेच देता है।
यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन: घोटाले में नफा किसे और नुकसान किसका, 1000 करोड़ का प्रचार घोटाला
सोशल मीडिया से शुरू हुई साजिश, सऊदी में हुआ शोषण
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में जब वह कर्नाटक में एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी कर रही थी, तब फेसबुक पर राजू राठौर नाम के प्रोफाइल से एक युवक ने संपर्क किया, जो बाद में वसीम उर्फ राजू राठौर निकला। वसीम ने खुद को मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला बताया और शादी का झांसा देकर उसे दुबई बुलाया।
परिजनों की मृत्यु के बाद अकेली रह रही पीड़िता ने विश्वास कर घर के जेवर बेच कर विदेश यात्रा की, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके साथ धर्मांतरण, शोषण और बंधक बनाने जैसी अमानवीय घटनाएं घटीं।
यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन: घोटाले में नफा किसे और नुकसान किसका, 1000 करोड़ का प्रचार घोटाला
पीड़िता के मुताबिक, उसे कलमा पढ़वाया गया, नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और विरोध करने पर नशीले इंजेक्शन देकर 8–10 लोगों द्वारा शोषण किया गया। यह सब अद्दिलामनगर (सऊदी अरब) के एक फ्लैट में हुआ, जहां मौलाना अख्तर सिद्दीकी द्वारा उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया।
बेचने की तैयारी, फिर मिली भागने की एक रात
युवती ने दावा किया कि उसे जल्द ही एक शेख के साथ जबरन निकाह कर बेचने की तैयारी की जा रही थी। वह जिस फ्लैट में बंद थी, वहां से भागने की कई कोशिशें कीं लेकिन पासपोर्ट छीन लिए जाने के कारण सफल नहीं हो सकी। एक रात जब आरोपी सो गए, तब उसने टेबल की दराज से पासपोर्ट चुराया और किसी तरह सऊदी से निकलकर सहारनपुर वापस लौटी।
स्थानीय पुलिस पर अनदेखी के आरोप, राष्ट्रपति को भी लिखा पत्र
देश लौटने के बाद पीड़िता ने सहारनपुर थाने और कप्तान ऑफिस में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दायर किया। उसने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा, वसीम उर्फ राजू राठौर, सलमान, फरमान, पीरू उर्फ वसीम जैसे आरोपी गिरोह चला रहे हैं, जो सभी सहारनपुर के धानाखंडी और धुन्ना कोतवाली देहात क्षेत्रों के निवासी हैं।
पीड़िता ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर इस गिरोह पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सबसे अधिक लड़कियां पश्चिम यूपी से शिकार
युवती के अनुसार, इस गिरोह द्वारा सबसे अधिक शिकार सहारनपुर, बिजनौर और देवबंद की युवतियों को बनाया गया है। गिरोह सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल, धार्मिक बहाने, वीडियो ब्लैकमेलिंग और फर्जी शादी के वादों से युवतियों को फंसा रहा है।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ में हाई लेवल मीटिंग, मुख्य सचिव और DGP ने की समीक्षा