प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय रोजगार मेले से वर्चुअल जुड़कर देशभर में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 300 युवा भी शामिल रहे। पीएम ने कहा कि भारत का युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है और सरकार का लक्ष्य उन्हें अधिक से अधिक अवसर देना है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, पीडब्ल्यूडी के इन अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में हुई पांच गुना तक वृद्धि
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं की आकांक्षाओं को देश की प्रगति से जोड़ते हुए कहा कि आज का युवा सिर्फ नौकरी की तलाश नहीं करता। वह भारत की विकास यात्रा में अपनी मजबूत भूमिका चाहता है। उनकी मेहनत ही भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मिशन रोजगार इस सोच के साथ शुरू किया गया था कि योग्य युवाओं को समयबद्ध तरीके से सरकारी सेवाओं में अवसर मिले। वर्ष 2022 में 10 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखते हुए यह अभियान शुरू हुआ था, जो अब अपने लक्ष्य से आगे निकल चुका है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
यह भी पढ़ें: UP बिजली कनेक्शन विवाद: स्मार्ट मीटर पर 6016 रुपये, पावर कार्पोरेशन घिरी नियामक के जाल में
उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत करेगा। रोजगार मेला लखनऊ में उत्साह का केंद्र बना रहा। मंच पर प्रधानमंत्री का संदेश सुनकर युवाओं में गर्व का भाव साफ झलक रहा था। आरडीएसओ में चयनित जौनपुर के समीर माज ने कहा कि यह पल उनके कैरियर का नया अध्याय है। वहीं लखनऊ के राहुल कुमार ने कहा कि मेहनत आखिर रंग लाई है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर युवा के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में शरद ऋतु के कारण दर्शन समय में हुआ बदलाव




