यूपी में छठ पूजा के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटी, कई लोग नदी में डूबे, रेस्क्यू जारी

 लखनऊ, NIA संवाददाता।  

छठ पूजा के दौरान यूपी के चंदौली में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव की चंद्रप्रभा नदी में जुगाड़ नाव में सवार कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नाव अचानक पलट गई और कई लोग नदी में डूब गए। हादसे के बाद घाट पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: डीजी हेल्थ के निर्देशों पर भारी पड़ती बस्ती सीएमओ की लापरवाही

हादसे के तुरंत बाद घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं कई लोगों के अभी भी लापता होने की संभावना है। नदी किनारे चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें: UP बिजली कनेक्शन विवाद: स्मार्ट मीटर पर 6016 रुपये, पावर कार्पोरेशन घिरी नियामक के जाल में

सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोर नदी में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। प्रशासन ने आसपास के अन्य छठ घाटों पर भी एहतियात के तौर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली यात्रा: अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात, संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

बबुरी थानाध्यक्ष ने बताया, “स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चार लोगों को बचा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है। नाव बिना अनुमति चल रही थी, जांच में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल नदी में फंसे लोगों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर सुरक्षा घेरा बना दिया है।

 

खबर अपडेट की जा रही है

 

 

 

 

Scroll to Top