अपना दल (K) ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
अपना दल (कमेरावादी) के मंडल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग/मर्जर पर रोक लगाने, 6 से 14 वर्ष के बच्चों की मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करने, मुरादाबाद में संचालित 30% फर्जी स्कूलों पर कार्रवाई और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी/अवैध बसूली पर रोक लगाने की मांग की गई। डॉ. तुरैहा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर की युवती का सनसनीखेज खुलासा: छांगुर बाबा गिरोह 2027 से पहले 50 हजार लड़कियों का धर्मांतरण कराना चाहता था

प्रदर्शन में ठाकुर मंजू राठौर, राकेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कश्यप, राहुल सागर, चमन सागर, अजय सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: MORADABAD: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से गायब ग्राहकों का सोना, मचा हड़कंप

Scroll to Top