मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। थाना गलशहीद और थाना कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार रात चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
गिरफ्तार चोरों की पहचान नसीम उर्फ़ साकिब उर्फ़ भूरा और साजिद के रूप में हुई है। दोनों थाना मझोला क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ पहले से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में शामिल एक बाल अपचारी पर भी करीब 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद बाइकों का ब्यौरा:
- हीरो स्प्लेंडर (UP-21CM-4609)
- हीरो स्प्लेंडर (UP-21AU-2576)
- एचएफ डीलक्स (UP-22AJ-6320)
- हीरो स्प्लेंडर (UP-21AR-3850)
- हीरो स्प्लेंडर (UP-21AQ-3581)
- हीरो स्प्लेंडर (UP-21AP-6677)
- हीरो स्प्लेंडर (UP-21CM-4396)
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चोरी की गई तीन बाइक थाना गलशहीद, दो बाइक थाना कटघर, एक बाइक कोतवाली और एक बाइक मझोला क्षेत्र से चुराई गई थीं। आरोपियों ने पूछताछ में लंबे समय से ऑटो लिफ्टिंग करने और चोरी की बाइकों को बेचकर पैसा कमाने की बात कबूल की है।
पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और पार्ट्स की खरीद-फरोख्त करने वालों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान का लक्ष्य शहर में बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है।