सीएम योगी ने किसानों से की अपील, खाद का अनावश्यक भंडारण न करें, नहीं खाद की कमी

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वे उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण न करें। सरकार ने साफ किया है कि पूरे प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और जब-जब आवश्यकता हो, किसान उतनी ही मात्रा में खाद लें। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि खाद की कालाबाजारी या ओवररेटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में हड़कंप: विधायक पर 25 लाख रंगदारी, मारपीट और लूट का आरोप

कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खरीफ सत्र 2025 में 18 अगस्त तक 42.64 लाख मीट्रिक टन खाद की बिक्री हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि तक यह आंकड़ा 36.76 लाख मीट्रिक टन था। यानी इस साल खाद की उपलब्धता और वितरण दोनों बढ़े हैं।

पिछले साल की तुलना में बढ़ा वितरण

  • यूरिया – 2024 में 27.25 लाख मी. टन, इस वर्ष अब तक 31.62 लाख मी. टन

  • डीएपी – पिछले साल 5.28 लाख मी. टन, इस साल 5.38 लाख मी. टन

  • एनपीके – पिछले साल 2.07 लाख मी. टन, इस बार 2.39 लाख मी. टन

  • एमओपी – पिछले साल 0.25 लाख मी. टन, इस वर्ष 0.46 लाख मी. टन

  • एसएसपी – 2024 में 1.91 लाख मी. टन, इस साल 2.79 लाख मी. टन

उपलब्धता की स्थिति (18 अगस्त तक)

  • यूरिया – 37.70 लाख मी. टन उपलब्ध, जिसमें से 31.62 लाख मी. टन किसानों ने खरीदा

  • डीएपी – 9.25 लाख मी. टन उपलब्ध, 5.38 लाख मी. टन बिक्री

  • एनपीके – 5.40 लाख मी. टन उपलब्ध, 2.39 लाख मी. टन बिक्री

कृषि विभाग के मुताबिक इस साल धान की टॉप-ड्रेसिंग के लिए प्रतिदिन औसतन 49,564 मी. टन यूरिया की खपत हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में 16.04% यानी 4.37 लाख मी. टन अधिक यूरिया की बिक्री दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात मोटरसाइकिल बरामद

मंडलवार खाद उपलब्धता (मीट्रिक टन में)

मंडल यूरिया डीएपी एनपीके
सहारनपुर 18,734 4,577 3,075
मेरठ 39,089 17,195 8,858
आगरा 43,824 28,329 21,502
अलीगढ़ 29,597 18,377 16,464
बरेली 41,610 20,790 28,159
मुरादाबाद 46,450 18,159 27,402
कानपुर 52,100 41,168 30,301
प्रयागराज 57,212 21,286 25,580
झांसी 28,267 27,164 16,506
चित्रकूट 25,650 9,110 3,975
वाराणसी 43,294 27,689 14,627
मीरजापुर 13,626 7,840 3,804
आजमगढ़ 34,184 24,481 9,070
गोरखपुर 34,126 25,756 15,755
बस्ती 12,306 10,439 4,611
देवीपाटन 17,955 18,681 9,017
लखनऊ 41,066 37,964 36,736
अयोध्या 28,960 27,997 25,250
कुल – 6,08,049 (यूरिया), 3,87,003 (डीएपी), 3,00,693 (एनपीके)

 सरकार का दावा है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और हर किसान को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका का नया टैरिफ हमला: भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19% शुल्क, 92 देशों को झटका

Scroll to Top