जिले में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रोग्राम की गति व पारदर्शिता की समीक्षा करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को विधानसभा-175 लखनऊ कैंट क्षेत्र में कई बूथों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण का फोकस—गणना प्रपत्रों के कलेक्शन और डिजिटल फीडिंग की रीयल-टाइम प्रगति रहा।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की संपत्ति वाला सीओ सस्पेंड, ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस जांच
अधिकारियों के अनुसार, डीएम ने ऐशबाग स्थित बापू बाल शिक्षा केंद्र के बूथ नंबर 12, 13, 14 और 15, तथा शिवप्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के बूथ 250 से 254 तक का ग्राउंड रिव्यू लिया। बीएलओ टीमों से उन्होंने现场 पर सीधे अपडेट लिए और जरूरी निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें: 2001 से चल रहा ‘कफ सिरप साम्राज्य’!
बीएलओ ने बताया कि मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र लगातार जमा हो रहे हैं और डिजिटाइजेशन भी साथ-साथ किया जा रहा है, ताकि डेटा अपडेट में देरी न हो।
यह भी पढ़ें: ED का वाराणसी में एक्शन: शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फॉर्म भरने में मतदाताओं को कोई भी दिक्कत आए तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। साथ ही ईआरओ को कहा गया कि सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत और कोटेदारों को फील्ड में सक्रिय रखते हुए कलेक्शन प्रक्रिया को तेज किया जाए।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी मतदाता अपने गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा हो सके।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




