मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेत्रत्व मे अपना दल (K) द्वारा जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना/प्रदर्शन कर थाना पाकबड़ा अन्तर्गत हाशमपुर चौराहा पर स्थित अवेध न्यू इंडियन हॉस्पिटल को सील कर मुकद्मा दर्ज कराने की मांग की !
मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरेहा ने कहा कि विगत दिनों संचालक/झोलाछाप सौरभ के गलत ईलाज करने से नेहा उर्फ उज्मा की आँखों की रोशनी चली गई थी,इससे पूर्व भी वीरवती महिला की मृत्यु हो गई थी तथा आये दिन उक्त हॉस्पिटल में मरीजों की मृत्यु होती रहती है!
अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेत्रत्व मे अपना दल (K) द्वारा जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना/प्रदर्शन कर थाना पाकबड़ा अन्तर्गत हाशमपुर चौराहा पर स्थित अवेध न्यू इंडियन हॉस्पिटल को सील कर मुकद्मा दर्ज कराने की मांग हैं जिनमे गलत ईलाज से वर्ष मे सेकड़ों मरीजों की मृत्यु हो जाती है!
यदि तीन दिन मे उक्त हॉस्पिटल को सील कर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यलय पर भूख हड़ताल करेंगे !
धरना/प्रदर्शन मे ठाकुर मंजू राठौर,बाबू खान, राहुल सागर, चमन सागर अजय सैनी, बी.एल.गुप्ता, प्रवेश देवी, उमा कश्यप आदि मौजूद रहे !
अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेत्रत्व मे अपना दल (K) द्वारा जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना/प्रदर्शन कर थाना पाकबड़ा अन्तर्गत हाशमपुर चौराहा पर स्थित अवेध न्यू इंडियन हॉस्पिटल को सील कर मुकद्मा दर्ज कराने की मांग
