यूपी के गोंडा में हुआ रेल हादसा, कई लोगों की मौत, सीएम योगी ने अफसरों को मौके पर भेजा

लखनऊ/गोंडा। यूपी के गोंडा में रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए हैं। हादसे की वक्त ट्रेन रफ्तार में थी। हादसा गोंडा स्टेशन के आगे मोतीगंज क्षेत्र में हुआ है। मनकापुर से थोड़ा पहले घटनास्थल बताया जा रहा है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कई यात्री घायल हैं। बताया जाता है कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरे हैं। एक डिब्बा काफी दूर जाकर पलटा है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिले की सारी एंबुलेंस घटनास्थल पर बुलाई गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। घायलों को रेलवे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल हादसे का कारण नहीं पता चल पा रहा है। ट्रेन का अगला स्टेशन गोरखपुर था। ऐसे में गोरखपुर अपनों के लेने पहुंचे लोगों में भी अफरातफरी मची हुई है। लोग अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। रेलवे ने ट्रेन हादसे में किसी जानकारी के लिए हेल्पलाइन 8957400965 जारी किया है, जिससे लोग जानकारी कर सकते हैं।

Scroll to Top