लोकसभा चुनाव में यह लोग घर से करेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने कहा,

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का यह महापर्व है। राजीव कुमार ने कहा कि 85 साल से ज्यादा अधिक उम्र, चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वालों को घर से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ मतदान लगे कर्मचारी और अधिकारियों को पोस्टल वैलेट से वोट देने का अधिकार दिया जाएगा। साथ ही लंबी कतार वाले बूथों पर कुर्सी की व्यवस्था होगी। चुनाव आयोग ने चेताया गया है कि अगर चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई अधिकारी या कर्मचारी किसी पार्टी को लेकर पक्षपात करता है। गड़बड़ी करता है तो जिले के डीएम और एसपी को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करते हुए पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान होंगे। सभी राजनीतिक दलों को चुनाव में पूरा अवसर मिलेगा। उन्होंने यूपी में चुनाव की तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग सबसे पहले राजनीतिक दलों से मिला। राजनीतिक दलों की अपेक्षा थी कि निजी भवनों पर से प्रचार सामग्री न हटायी जाए अगर निजी भवन मालिक ने अनुमति दे रखी हो। सम्बंधित वाहनों पर से प्रचार सामग्री न हटायी जाए। अगर अनुमति ले रखी है। चुनाव खर्च के लिए चेक बुक मोटी दी जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है

Scroll to Top