मुंबई : थलपित विजय की अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ ने रिलीज से पहले ही बड़ी सुनामी के संकेत दे दिए हैं. जी हां, बॉलीवुड के फैंस जहां ‘टाइगर 3’ के इंतजार में बेसब्र हैं, वहीं ‘लियो’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘लियो’ साल 2023 में ओपनिंग डे के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है. दिलचस्प है कि यह फिल्म गुरुवार, 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी ‘Leo’ मूल रूप से तमिल में बनी है. जबकि इसे तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात तक इस फिल्म की 17 लाख 54 हजार 235 टिकटें एडवांस बुकिंग में बिक चुकी थीं. इस तरह रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से इस फिल्म ने 34.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इससे पहले सबसे अधिक एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के नाम था. एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ की 15.75 लाख टिकटें एडवांस बुकिंग में बिकी थीं.
कोर्ट ने नहीं दी सुबह 4 बजे ‘लियो’ के शोज की इजाजत
थलपति विजय और लोकेश कनगराज की जोड़ी ‘मास्टर’ के बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.जबकि तृष्णा कृष्णन फिल्म में विजय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ‘लियो’ को लेकर दर्शकों की सबसे अधिक बेताबी तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में देखी जा रही है।. इस एक्शन थ्रिलर को लेकर फैंस के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने सुबह 4 बजे से शोज शुरू करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी थी. हालांकि, कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है.
टिकट अधिक बिके पर कमाई में ‘जवान’ के पीछे है ‘लियो’
यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि ‘जवान’ ने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग से 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जहां तक ‘लियो’ का सवाल है तो इसने टिकटों की संख्या में ‘जवान’ को मात दे दी है. मगर 15.75 लाख टिकटों की बिक्री के बावजूद एडवांस बुकिंग से इसकी कमाई मंगलवार तक ‘जवान’ से कम है। इसकी बड़ी वजह टिकटों की कीमत है. ‘जवान’ के टिकटों की औसत कीमत 250-350 रुपये थी.जबकि ‘लियो’ की टिकटों की कीमत 150-200 रुपये के करीब है.
बुधवार तक 18 लाख टिकटों की हो जाएगी एडवांस बुकिंग
आकलन यही है कि बुधवार रात तक एडवांस बुकिंग के जो आखिरी आंकड़े आएंगे, उसमें ‘लियो’ 18 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री आसानी से कर चुकी होगी. मंगलवार तक की एडवांस बुकिंग के आंकडों में सबसे अधिक 14 लाख 55 हजार 352 टिकटें तमिल वर्जन से बिकी हैं. इसके अलावा तमिल IMAX वर्जन की 8673 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. तेलुगू में 2 लाख 67 हजार 104 टिकटों की बिक्री हुई है, जबकि सबसे कम हिंदी वर्जन में 23 हजार 106 टिकटों की बिक्री हुई है.