रामचरितमानस पर मौर्य के टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट एक हफ्ते बाद करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने रामचरितमानस पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दिया है।

कोर्ट स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर एक हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी, 2024 को मौर्य के खिलाफ दर्ज मामले में कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी। मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी।

यूपी के प्रतापगढ़ में मौर्य के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है। मौर्य ने अपनी याचिका में आपराधिक केस को निरस्त करने की मांग की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी उनकी अपनी राय हो सकती है। इसे अपराध कैसे माना जा सकता है।