लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित सन एराइज हॉस्पिटल में मंगलवार रात मैनेजर आयुष जायसवाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव हॉस्पिटल के सर्वेंट रूम से मिला।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! लखनऊ में दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाया, डिप्टी CM बोले, दोषी नहीं बचेंगे
दरवाजा तोड़ा तो जमीन पर पड़ा मिला शव
पुलिस के मुताबिक रात में हॉस्पिटल स्टाफ ने आयुष को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। जब पुलिस और स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा, तो आयुष का शव जमीन पर पड़ा था। मौके पर किसी झगड़े या जबरदस्ती के निशान नहीं मिले।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा के दिग्गज असरानी का निधन, ‘शोले’ के जेलर नहीं रहे
परिवार का आरोप, देर से दी गई सूचना
मृतक के जीजा विनीत गुप्ता ने बताया कि “हॉस्पिटल वालों ने दरवाजा तोड़ने के बाद ही परिजनों को सूचना दी। पहले नहीं बताया।”
उन्होंने कहा कि “आयुष रात को एक मरीज को अटेंड करने गए थे, उसी के बाद वो गेस्ट रूम में सोने चले गए थे।”
पत्नी और तीन बच्चों से बिछड़े आयुष
आयुष मूल रूप से श्रावस्ती के रहने वाले थे। चिनहट में किराए पर परिवार के साथ रहते थे। दिवाली पर परिवार गांव गया था। पीछे आयुष अकेले थे।
यह भी पढ़ें: बिल पर बहा खून: लखनऊ के क्लबों में कानून का खौफ गायब




