आईआईटी : स्मार्ट ब्रा से जानें ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट

कानपुर। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से अलर्ट करने के लिए आईआईटी कानपुर की शोधार्थी ने स्मार्ट ब्रा तैयार की है। इसमें लगे सेंसर ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण मिलते ही अलर्ट भेजेंगे। इससे बीमारी पहले चरण में ही पकड़ में आ सकेगी। इसे दिन में सिर्फ एक मिनट के लिए ही पहनना होगा। यह मोबाइल से कनेक्ट होगी और पूरा डाटा भी तैयार करेगी। इसका प्रोटोटाइप तैयार है और क्लीनिकल ट्रायल किए जा रहे हैं।

यह डिवाइस शोधार्थी श्रेया नायर ने बायोसाइंस एंड बायोइंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय की देखरेख में तैयार की है। श्रेया ने कहा-ब्रेस्ट कैंसर तेजी से फैल रहा है। प्रमुख कारण सही समय पर बीमारी का पता न चलना है। देर में बीमारी पता चलने से यह घातक हो जाती है। मेरे परिवार में भी ब्रेस्ट कैंसर की एक मरीज हैं। बीमारी का सही समय पर पता लग सके, इसके लिए यह विकसित की है।

इस तरह से करेगी काम

श्रेया ने बताया कि स्मार्ट ब्रा के अंदर डिवाइस लगी है। यह पूरी तरह चार्जेबल है। महिलाओं को इस डिवाइस को मोबाइल एप से कनेक्ट करना होगा। जिसमें रोजाना ब्रेस्ट से जुड़ा डाटा एकत्र होगा। कैंसर के लक्षण हैं तो डिवाइस डॉक्टर से चेकअप का सुझाव मैसेज पर देगी। बीएसबीई विभागाध्यक्ष प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया कि इसे एक बार चार्ज करने पर एक महीने तक उपयोग किया जा सकता है। सिर्फ एक मिनट में डिवाइस ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अलर्ट कर देगी। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी की ओर से शुरू किए गए इंटरनेशनल बायो डिजाइन प्रोग्राम के तहत यह स्मार्ट ब्रा बनाई गई है।

जल्द बाजार में होगी उपलब्ध

श्रेया ने बताया कि इसका क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इसकी कीमत करीब पांच हजार रुपये होगी। एक साल में यह बाजार में उपलब्ध होगी। वैज्ञानिकों का दावा है अभी तक ऐसी कोई डिवाइस बाजार में मौजूद नहीं है। यह अपने आप में अनोखी होगी।

Scroll to Top