राशिफल : जानिए 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार का राशिफल हमारे साथ

राशिफल-
मेष-भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। कुछ ऐसे काम करेंगे जिनसे भाग्‍य के दरवाजे खुलेंगे। आशातीत आय में सफलता मिलेगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। बस गृहकलह से बचें। बाकी प्रेम, संतान और व्‍यापार बहुत बढ़िया है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक स्थिति में कुछ नई शुरुआत हो सकती है। जो आपने डिजाइन किया है उसे लागू करें। अपनी सोच को कार्यरूप दें। अच्‍छी स्थिति है आपकी। हरी वस्‍तु पास रखना और मां काली की अराधना करना बहुत अच्‍छा होगा।

मिथुन-शुभता बरकरार रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बच्‍चों की भी सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में अपनापन बना रहेगा लेकिन मन मुटाव की भी आशंका है। धन का आगमन होगा लेकिन अभी निवेश से बचना चाहिए। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कर्क-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम में थोड़ी दूरी या किसी कारणवश मनमुटाव हो सकता है। एक-दूसरे को समझने में भूल करेंगे आप लोग। संतान की भी स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मन तनावग्रस्‍त रहेगा। खर्च को लेकर परेशान रहेगा। अज्ञात भय भी सताएगा। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। सुखद समय है लेकिन मन परेशान रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य फिर भी मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-व्‍यवसायिक सफलता का समय है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में कोई प्रयास करेंगे तो विजेता बनेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। लापरवाही न करें। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-धनार्जन होगा। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। अभी निवेश नहीं करना चाहिए। भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा में लाभ मिलेगा। धार्मिक बने रहेंगे। सुखद स्थिति दिख रही है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी, संतान-व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। कोई दिक्‍कत नहीं है। संभव हो तो भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अराधना करते रहें।

मकर-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्छा है। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम मध्‍यम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। कुल मिलाकर कोई नुकसान नहीं है। मन थोड़ा परेशान रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। पढ़ाई-लिखाई शुरू करना चाहते हैं तो यह समय उत्‍तम होगा। एनजी्र लेवल कम रहेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ होगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

संपर्क करें, ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु। पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश सम्पर्क सूत्र-9628203064. 8948895542.7565092000