ईडी के निशाने पर यूपी के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज

लखनऊ। ईडी कई इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज के संचालकों की सम्पत्ति का ब्योरा तैयार कर रही है। छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे कालेजों के अलावा भी कुछ इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज ईडी की रडार पर है। इनके यहां प्रवेश को लेकर हुई अनियमितताओं और अन्य तरह की धांधली की शिकायतें मिली थी।

इन लोगों ने बीते वर्षों में अरबों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त भी की है। लखनऊ समेत कई जिलों के इंजीनियरिंग कालेज दिव्यांग छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में फंसे थे। पुलिस की जांच के बाद इस मामले में ईडी ने भी मामले की जांच की थी और कई कालेज की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त कर ली थी। इसी दौरान ईडी को कुछ और कालेजों के खिलाफ शिकायत मिली थी।

इसमें लखनऊ के भी इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज शामिल है। ईडी सूत्रों के मुताबिक कुछ मेडिकल कालेजों ने अवैध तरीके से लेन-देन किया है। इसके अलावा कालेज के नाम पर बनाए गए ट्रस्ट के जरिए करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं।

ईडी ने पिछले साल हाईजिया, एसएस इंस्टीटयूट और ओपी गुप्ता कालेज समेत कई कालेजों की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त की थी। इन मामलों में भी अभी जांच चल रही है।