अयोध्या : वित्त एवं लेखाधिकारी ने तकनीकी शिक्षा अर्जित करने के लिए विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अयोध्या: तकनीकी शिक्षा अर्जित करने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश अयोध्या की ओर से 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का दल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कोरवा अमेठी के लिए रवाना हुआ, जिसे माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय लेखा अधिकारी विरेश कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना।

जिला समन्वयक जिला विज्ञान अधिकारी निखिल सिंह ने बताया कि यह अयोध्या जनपद के कई विद्यालय के मेधावी छात्र है जो प्रथम स्थान पाने वाले छात्र है। ये अयोध्या से अमेठी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जाएंगे। वहां पर निर्माण होने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी लेंगे और उसकी रिपोर्ट फिर शासन को भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जी जीआईसी, कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराजा इंटर कॉलेज, एसएसबी इंटर कॉलेज, जयपुरिया स्कूल के मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। जो अयोध्या से अमेठी में विज्ञानिक टेक्नोलॉजी को सीखने के लिए जा रहे है। वही निखिल सिंह जिला समन्वय जिला विज्ञान क्लब बताया कि मैं सभी बच्चों को यह संदेश देना चाहूंगा कि जो छात्र इस कार्यक्रम में जा रहे हैं।वो अपने विद्यालय की मेधावी छात्र छात्राएं हैं। और यह वहां से सीख करके आकर के सभी को एक अच्छा संदेश दें। जो निश्चित तौर पर सभी बच्चों को प्रेरित करने का कार्य करेगा। और बच्चे विज्ञान और तकनीक को समझें और अपने अंदर वैज्ञानिक सोच का विकास करें। और सवाल पूछने जिज्ञासा पैदा करने की जो ललक है उनके अंदर जरूर होनी चाहिए। जो एक अच्छा नागरिक बनने में एक अच्छा वैज्ञानिक बनने में उनको उनके जीवन में जरूर उपयोगी सिद्ध होगी।