संभल में ऐतिहासिक 24 कोसीय परिक्रमा के दौरान साध्वी प्राची द्वारा नसबंदी और एनकाउंटर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गर्मा गई है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने रविवार देर रात अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर साध्वी प्राची के बयान की कड़ी निंदा की है।
सांसद बर्क ने कहा कि “अफसोस है कि आजाद मुल्क में इस स्तर का बयान दिया गया। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस पर हमला, 10 जवान घायल
एनकाउंटर की परिभाषा बताई, संविधान उल्लंघन का आरोप
बर्क ने कहा, “एनकाउंटर तब होता है जब मुठभेड़ के दौरान गोली लगे। इस तरह का बयान देना संविधान की धज्जियां उड़ाने और कानून का उल्लंघन करने जैसा है। वोट का अधिकार किसी की जागीर नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकार है। यदि किसी साजिश के तहत ऐसे बयान दिए गए हैं तो उनकी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: मंत्री आवास का घेराव, पुलिस से धक्का-मुक्की
संगीत सोम के बयान पर भी हमला
सांसद बर्क ने भाजपा नेता संगीत सोम द्वारा बुर्के को लेकर दिए गए बयान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को बुर्के, टोपी और दाढ़ी में ही दहशतगर्दी दिखाई देती है, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। बुर्का शराफत और पर्देदारी का प्रतीक है। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता पहचान चुकी है।”
योगी के बयान पर सवाल
बिहार चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुर्का संबंधी बयान पर बर्क ने कहा, “बिहार में बयानबाजी करने से पहले प्रदेश के विकास पर ध्यान दें। देश को आगे बढ़ाना है तो सौहार्द और एकता की राजनीति जरूरी है, धर्म की नहीं। मुसलमानों ने हमेशा देश की तरक्की में योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें : UP Politics: चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप, डॉ. रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल




