आईआरसीटीसी : लखनऊ से बेंगलुरु तक फ्लाइट से कराएगा सैर

लखनऊ। आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु के लिए 7 रात व 8 दिनों का टूर 25 जनवरी से एक फरवरी तक लांच किया है। यह टूर लखनऊ से बेंगलुरु तक फ्लाइट से होगा। अकेले रुकने पर 65900 रुपये, दो लोगों के एक साथ रुकने पर 50600 रुपये और तीन लोगों के एक साथ रुकने पर 48500 रुपये खर्च करने होंगे। अधिक जानकारी वेबसाइट irctctourism.com और 8287930911 नंबर पर ली जा सकती है।