तलाक के घोड़े पर सवार हुये युजवेंद्र चहल और धनश्री, जानें नेटवर्थ

मुंबई। भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है। खबरें आ रही है कि दोनों एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। साथ ही सभी तसवीरें भी डिलीट कर दी. हालांकि युजवेंद्र और धनश्री ने अभी तक अपनी तलाक रूमर्स पर कुछ ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। आइये जानते हैं दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर कौन है।

यह है नेटवर्थ
धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रुपये है. धनश्री ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई करती हैं। जल्द ही उनकी तेलुगु फिल्म भी आने वाली है। वहीं युजवेंद्र चहल की सालाना नेटवर्थ करीब 45 करोड़ रुपए है। वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्हें 18 करोड़ में खरीदा गया था। युजवेंद्र क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक खूबसूरत समारोह में मुंबई की डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी। उनकी लव स्टोरी तब शुरू हुई, जब चहल ने धनश्री के यूट्यूब डांस क्लास के लिए साइन अप किया था। धीरे धीरे उनकी दोस्ती बढ़ती गई और जल्द ही यह प्यार में बदल गया।

धनश्री वर्मा का परिचय
धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई में हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि धनाश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने 2014 में मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज में दंत चिकित्सा की पढ़ाई की, लेकिन डांस उनका पहला प्यार था।

डांस के प्रति अपने जुनून को देखते हुए धनश्री ने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया और डांस वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हो गई।