baby john review : पढ़ें और जानें कैसी है बेबी जॉन

मुंबई। baby john review : वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो गई है जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को कालीस ने डायरेक्ट किया है और एटली ने प्रोड्यूस किया है। इतना ही नहीं फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है जिसको लेकर काफी बज है। अब अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ें ये रिव्यू और जानें कैसी है बेबी जॉन।

यह है स्टोरी
वरुण धवन फुल एक्शन फिल्म बेबी जॉन के साथ आ गए हैं जो तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। फिल्म की कहानी बेबी जॉन की है जिसकी छोटी बेटी है खुशी। वह अपनी लाइफ एंजॉय कर रहा होता है कि तभी एक दिन उसे पुलिस वाले का कॉल आता है जो उसे सत्या कहकर बुलाता है। इसके बाद शुरू होती है बैक स्टोरी। इसके बाद शुरू होती है आईपीएस सत्या वर्मा की 6 साल पहले की कहानी। लेकिन वह तब परेशान हो जाता है जब एक टीनेज लड़की का रेप हो जाता है और उसे मार भी दिया जाता है। इसके बाद क्या होता है वही स्टोरी है।

यह है रिव्यू, हीरो डबल रोल में
फिल्म की शुरुआत होती है एक बच्ची से जो अपने पिता पर सारा बॉसी बिहेव करती है। एटली की इस फिल्म में हमेशा की तरह हीरो डबल रोल में है। आपको लगेगा जैसे वही चीजें डाल दी गई हैं बेबी जॉन में। लेकिन बेबी जॉन में जबरदस्त एक्शन के साथ एक अच्छा सोशलमैसेज हैं। फिल्म में सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब एलेवेशन सीक्वेंस आता है।

फिल्म में वरुण ने अपना बेस्ट दिया है, उनका एक्शन इतनाशानदार है कि आप भी सीटी मारेंगे। सुनील रोड्रिग्स द्वारा डिजाइन किया गया एक्शन काफी दमदार है। इसके साथ ही थमन एस का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है। सेकेंड हाफ में राजपाल यादव की कॉमेडी किलर है और हंसा-हंसाकर आपके पेट में दर्द कर देगी। दिलचस्प पॉइंटतब आता है जब जैकी विलेन बनते हैं। ऐसी फिल्मों में विलेन का काफी जरूरी रोल होता है और जैकी ने अपना काम जबरदस्त किया है।

वामिका गब्बी ने तारा(खुशी की टीचर) का किरदार बेहतरीन निभाया है। लेकिन इस किरदार से स्टोरी पर कोई असर नहीं पड़ता है। कीर्तिसुरेश जिन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है इस फिल्म से उन्होंने अपना काम काफी अच्छा किया है। वह सत्या की पत्नी का किरदार निभा रही हैंजो डॉक्टर हैं। फिल्म के गाने अच्छे नहीं हैं। ओवरऑल फिल्म में एक्शन के अलावा ज्यादा कुछ खास नहीं है। गाने बोरिंग हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म दर्शकों को खींचने में सफल हो पाती है या नहीं।

Scroll to Top