आल इंडिया आशा अधिकार मंच ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को सौंपा मांग पत्र

बस्ती, NIA संवाददाता। 

गुरुवार को बस्ती आगमन के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को आल इंडिया आशा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पांडेय ने आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं और अधिकारों से संबंधित मांग पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें: एनडीए बिहार में बनाएगी सरकार, वाल्टरगंज चीनी मिल को चलवाने के लिये होगा प्रयास : जयन्त चौधरी

यह मुलाकात अमहट घाट स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के पास हुई, जहां मंच की ओर से केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें: नवनिर्मित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना अब होगा और आसान

इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता और आशा बहुएं मौजूद रहीं। संतोष पांडेय ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें अब भी मानदेय, सुरक्षा और स्थायीकरण जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मंच के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि सरकार आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं पर संवेदनशील है और सकारात्मक समाधान पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा का चुनावी दूल्हा: अखिलेश यादव का नीतीश पर तंज कहा, कुर्सी की बारात जाएगी किसी और के घर!

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top