बंदायू। एक युवक ने एसएसपी ऑफिस गेट पर आत्मदाह की कोशिश की। युवक बुरी तरह झुलस गया है। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बरेली रेफर किया गया है। युवक गुलफाम शहर के नई सराय मोहल्ले का रहने वाला है।
उसका 30 दिसंबर को इलाके के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि उसका ई रिक्शा और मोबाइल समेत कुछ रुपए आरोपियों ने छीन लिए थे। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, मगर कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन युवक ने यह घटना कर दी। बहरहाल पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई।
इसके बाद झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल लाया गया है। युवक का आरोप है कि सीओ सिटी ने भी उसे डोडा में जेल भेजने की धमकी दी थी। युवक ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को उसके साथ घटना हुई। मेरा ई रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपए छीन लिए मुलजिमों ने।
मुलजिमों के नाम निहाल, मुनाजिर, शाकिर, आदि और मोहल्ले का वार्ड मेंबर, और भी लोग शामिल थे। सभी ने मेरा ई रिक्शा आदि छीनकर घर में बंधक बना दिया। इसकी शिकायत थाने में की। थाने वालों ने उसके ऊपर ही दबाव बनाया। नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के दबाव पर कोतवाल ने कार्रवाई नहीं की। क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार ने दबाव बनाया कहा कि दो किलो डोडा पाउडर में जेल भेज देंगे।