लखनऊ में हनी सिंह का धमाकेदार शो, स्मृति उपवन में देर रात तक झूमते रहे युवा

लखनऊ, NIA संवाददाता।

राजधानी की शनिवार शाम संगीत प्रेमियों के नाम रही। स्मृति उपवन में आयोजित रैपर यो यो हनी सिंह का लाइव शो दर्शकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने उनके स्टेज पर आते ही तालियों और सीटियों से जोरदार स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और रोमांच चरम पर बना रहा।

यह भी पढ़ें: विश्व को संवाद की नई दिशा चाहिए, CMS लखनऊ में 26वां अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन

शो की शुरुआत में ही हनी सिंह ने अपने लोकप्रिय गीतों से माहौल गर्म कर दिया। परफॉर्मेंस के बीच जब उन्होंने अपना कोट उतारकर दर्शकों की ओर फेंका, तो विशेषकर महिला दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई युवतियाँ स्टेज की तरफ फ्लाइंग किस देती नजर आईं।

कार्यक्रम में हनी सिंह ने ‘ब्लू आइज’, ‘मिलेनियर’ सहित अपने कई सुपरहिट गाने पेश किए। गानों पर दर्शक लगातार झूमते रहे। इस दौरान भीड़ में मौजूद युवाओं ने उत्साह में नारा लगाया—
“मेरा रैपर बादशाह का बाप है!”

यह भी पढ़ें: UP weather update : हवा बदली, रात का पारा चढ़ा, मेरठ में प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड

परफॉर्मेंस के दौरान हनी सिंह ने स्टेज से “हर-हर महादेव” का नारा भी लगाया, जिसके बाद पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में रैपर ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “सूखे नशे से दूर रहो। अपनी जिंदगी को नुकसान मत पहुंचाओ।

देर रात तक चले इस आयोजन ने लखनऊ के संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम दी। आयोजन स्थल के आसपास भी भीड़ देर तक अपनी यादें संजोती नजर आई।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप newindiaanalysis@gmail.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

 

 

Scroll to Top