सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ कई बार कंटेंट क्रिएटर्स को कानूनी मुश्किलों में डाल देती है। ऐसा ही मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है, जहां फेमस हो चुके कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती को पुलिस ने एक विवादित वीडियो के चलते गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
वायरल हुए थे “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का जी” वीडियो से
मेरठ निवासी शादाब जकाती कई वर्षों से सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं
खाड़ी देशों में नौकरी छोड़कर उन्होंने कंटेंट क्रिएशन शुरू किया
हाल ही में उनका “10 रुपये का बिस्कुट कितने का जी” वीडियो वायरल हुआ था
इस वीडियो के बाद शादाब को दुबई भी बुलाया गया था
वे कई फिल्मी सितारों के साथ रील बनाते नजर आ चुके हैं
वह वीडियो जिसकी वजह से बढ़ा विवाद
कुछ दिनों पहले शादाब ने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें वह एक दुकानदार का रोल निभा रहे थे। वीडियो में एक बच्ची चिप्स-बिस्कुट लेने आती है
बच्ची कहती है कि पैसे उसकी मम्मी देंगी
बच्ची के जाते ही शादाब कैमरे पर कहते हैं:
“अगर बच्ची इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी।
इसके बाद वह बच्ची के घर जाते हैं और उसकी मां से कहते हैं
“पैसे क्या दोगी, पप्पी दे दो।”
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। कई लोगों ने इसे बच्ची के प्रति गलत और असंवेदनशील कंटेंट बताया।
पुलिस ने की गिरफ्तारी, सोशल मीडिया से वीडियो हटाया
विवाद बढ़ने पर मेरठ पुलिस ने शादाब जकाती को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना था कि वीडियो बच्ची के प्रति अनुचित टिप्पणी दिखाता है, शादाब को वीडियो बनाने और प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है। उनकी किसी को आहत करने की मंशा नहीं थी, यदि किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।
कोर्ट से मिली जमानत
दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने शादाब जकाती को जमानत प्रदान कर दी। वर्तमान में वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामान्य वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन विवादित वीडियो हटाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के विजन से पूर्वांचल का औद्योगिक इंजन बना गीडा, 6139 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर मुहर
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप newindiaanalysis@gmail.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




