ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) के तीसरे संस्करण की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बार शो केवल व्यापारिक साझेदारी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राज्य सरकार के विभिन्न विभाग भी इसमें अपनी उपलब्धियों, परियोजनाओं और योजनाओं का अनूठा संगम पेश करेंगे।
इस बार के आयोजन के लिए कुल 37,085 वर्गमीटर क्षेत्र निर्धारित किया गया है, जिसमें से 28,649 वर्गमीटर स्पेस पहले ही बुक हो चुका है। इससे साफ है कि यह ट्रेड शो इस बार रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी के साथ प्रदेश की आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत को नई पहचान देगा।
यह भी पढ़ें : दलित युवाओं को IAS-PCS में सफलता दिला रही योगी सरकार, 701 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
योगी सरकार की योजनाओं का होगा प्रदर्शन
शो में इन्वेस्ट यूपी, यूपीसीडा, जीनीडा, यीडा और नोएडा प्राधिकरण जैसे औद्योगिक विकास विभाग प्रमुख आकर्षण होंगे।
इसके साथ ही आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा, नगर विकास, पर्यटन एवं संस्कृति और स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़े विभाग अपनी योजनाएं प्रदर्शित करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एंड हॉस्पिटल्स, आयुष, पर्यावरण और वन विभाग भी इसमें भागीदारी करेंगे।
यह भी पढ़ें : UPPCL का दावा, स्मार्ट मीटर तेज चलने और ज्यादा बिल की अफवाह पूरी तरह निराधार
कृषि और जीआई प्रोडक्ट्स को मिलेगा मंच
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कृषि, डेयरी डेवलपमेंट, पशुपालन, मत्स्य पालन और यूपीएसआरएलएम के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसी तरह ओडीओपी और जीआई प्रोडक्ट्स घरेलू व अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करेंगे।
इस बार शुगर एंड केन, टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम्स, क्रेडाई, बैंकिंग एंड फाइनेंस, ट्रांसपोर्ट (ऑटो व ईवी), यूपीएसडीएम और हायर एजुकेशन से जुड़े विभाग भी शामिल होंगे।
आकर्षण का केंद्र होंगे युवा और सांस्कृतिक मंच
इस आयोजन में सीएम युवा, न्यू एंटरप्रेन्योर्स और पार्टनर कंट्री पवेलियन भी खास आकर्षण होंगे।
विभागीय स्टॉल्स के अतिरिक्त यहां फूड कोर्ट्स, बी2बी और बी2सी स्टेज तैयार किए जाएंगे।
साथ ही, कल्चरल स्टेज पर विविध सांस्कृतिक गतिविधियों और शोज का आयोजन होगा, जो शो की भव्यता को और बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें : यूपी में बन रहे 8 इलेक्ट्रिक डिपो, ईवी को मिलेगा प्रोत्साहन, सड़क सुरक्षा पर सख्ती, ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’