यूपी में तड़के मुठभेड़:एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ढेर

वाराणसी, एनआईए संवाददाता। 

शनिवार तड़के आजमगढ़ जिले में यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली। एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर हत्या, लूट और अपहरण जैसे संगीन मामलों में कई केस दर्ज थे।

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ वाराणसी यूनिट को खबर मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। पुलिस ने जहानागंज थाना क्षेत्र में उसकी घेराबंदी की। घेराबंदी का अहसास होते ही शंकर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुख्यात अपराधी, कई हत्याओं का आरोपी

शंकर कनौजिया का अपराध जगत में लंबा इतिहास रहा है। वर्ष 2011 में उसने दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार हो गया और लगातार लूट-डकैती की वारदातें करता रहा।

यह भी पढ़ें : यूपी में बन रहे 8 इलेक्ट्रिक डिपो, ईवी को मिलेगा प्रोत्साहन, सड़क सुरक्षा पर सख्ती, ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’

वर्ष 2024 में भी उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली थी। वारदात के दौरान उसने शैलेंद्र सिंह की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। इस निर्मम हत्या के बाद शंकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम की सियासत: दावेदार किनारे, चरणजीत गांधी पर पार्टी की ‘गैम्बलिंग’

हथियारों का जखीरा बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की एक कार्बाइन, 9 एमएम की एक पिस्टल, खुखरी और बड़ी मात्रा में जिंदा तथा खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस का कहना है कि उसके बाकी अपराधों की भी जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : UPPCL का दावा, स्मार्ट मीटर तेज चलने और ज्यादा बिल की अफवाह पूरी तरह निराधार

Scroll to Top