राजधानी के चिनहट इलाके में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के घर धावा बोल दिया।
बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी व तिजोरी तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये और लगभग 25 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए।
इसी बीच प्रेमलता सिंह अपने पौत्र को स्कूल से लेकर घर लौटीं। घर में खटपट सुनकर उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो एक हमलावर ने उनका गला दबाया और धक्का देकर गिरा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश अपने तीसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किसानों से की अपील, खाद का अनावश्यक भंडारण न करें, नहीं खाद की कमी
पुलिस ने बताया कि तीन बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। उनकी तलाश के लिए सर्विलांस समेत चार टीमें बनाई गई हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
प्रेमलता सिंह का बयान
“बदमाशों ने घर की अलमारी और तिजोरी तोड़कर नकदी व जेवर लूट लिए। विरोध करने पर मुझे गिरा दिया। यह घटना बेहद खौफनाक थी।”
लूटा गया सामान
नकदी – ₹1.5 लाख
सोने के जेवर – लगभग 250 ग्राम
चांदी के जेवर – उपहार सहित
कुल कीमत – करीब ₹25 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : UPPCL का दावा, स्मार्ट मीटर तेज चलने और ज्यादा बिल की अफवाह पूरी तरह निराधार