अयोध्या सेक्स रैकेट कांड: चौकी के पास धर्मस्थलों के बीच गंदा धंधा, सांसद ने मांगा बुलडोजर एक्शन

लखनऊ/अयोध्या, एनआईए संवाददाता। 

रामलला की नगरी अयोध्या पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम कलंकित हो रही थी और अफसर कुंभकर्णी नींद सोते रहे। खीर गली मोहल्ले में फतेहगंज चौकी से चंद कदम दूर चकलाघर धड़ल्ले से चलता रहा, मंदिर और मस्जिद के बीच शर्मनाक धंधा पनपता रहा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार और पुलिस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रकरण अयोध्या की धार्मिक गरिमा पर सीधा धब्बा है। उनका आरोप है कि चौकी प्रभारियों से लेकर बड़े अफसर तक की मिलीभगत के बिना ऐसा संभव ही नहीं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही: जिसे इस्तीफा देना था, उसी डॉक्टर के नाम पर भेजा डीएनबी प्रस्ताव!

सांसद ने गरजते हुए मांग की

जिस मकान में यह घिनौना कारोबार चल रहा था, उस पर तुरंत बुलडोज़र चले और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ढिलाई दिखाई तो यह मुद्दा लोकसभा में गूंजेगा।

यह भी पढ़ें : UP Weather Alert: दशहरे से पहले बारिश का कहर, यूपी में 30 सितंबर तक येलो अलर्ट

धर्मस्थलों के बीच गंदा धंधा

हैरानी की बात यह है कि जिस घर से रैकेट चल रहा था, उसके बगल में मां संतोषी का मंदिर और एक मस्जिद स्थित है। सांसद ने कहा – “यहां की बेटियों के रिश्ते टूट रहे हैं, युवाओं का भविष्य बिगड़ रहा है और पूरा मोहल्ला सामाजिक कलंक से जूझ रहा है।”

पुलिस-प्रशासन पर सवाल

लोगों का कहना है कि रैकेट संचालक का आतंक ऐसा था कि शिकायत करने वालों को पुलिस के जरिए धमकियां दी जाती थीं। सवाल यह है कि अयोध्या में जब सरकार मर्यादा और धर्मनगरी की पहचान को सजाने-संवारने की बात करती है तो पुलिस चौकी की नाक के नीचे यह गंदा धंधा कैसे पलता रहा?

सख्त कदम की मांग

सांसद ने साफ कहा – “ढिलाई बरती गई तो अयोध्या की धार्मिक मर्यादा तार-तार होती रहेगी।” अब पूरा अयोध्या देख रहा है कि योगी सरकार बुलडोज़र सिर्फ दिखावे के लिए चलाती है या सच में अपराध और गंदगी को मिटाने का हौसला रखती है।

यह भी पढ़ें : आजम खां ने तोड़ी चुप्पी: अखिलेश यादव मेरे अजीज, मैं सपा में ही रहूंगा

 

 

 

 

 

Scroll to Top