पानी की टंकी भर लें, आज राजधानी के कई इलाकों में नहीं रहेगी ब‍िजली

लखनऊ, NIA संवाददाता।

आज शहर के कई इलाक़ों में घंटों बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार चिनहट स्थित यूपीएसआईडीसी उपकेंद्र शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र, कपासी, जैनाबाद और देवस्थान के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: विश्व को संवाद की नई दिशा चाहिए, CMS लखनऊ में 26वां अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन

लौलाई उपकेंद्र दोपहर 12 से 1 बजे, जबकि शिवपुरी उपकेंद्र सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।
गोमती नगर विस्तार उपकेंद्र को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा, जिससे गोकुल विहार, जनेश्वर पार्क, सुलभ आवास, सेक्टर-1, वनस्थली, वरदान-1, 2, मलेशेमऊ और रघुनाथ नगर प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें: UP weather update : हवा बदली, रात का पारा चढ़ा, मेरठ में प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड

सबसे लंबा कटौती समय जानकीपुरम सेक्टर-6 उपकेंद्र में रहेगा, जहां बिजली सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप newindiaanalysis@gmail.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

 

 

Scroll to Top