UP News: पतंजलि, फॉर्च्यून और टाटा ब्रांड की पैक‍िंग बाराबंकी में,FSDA की हुई छापेमारी

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (FSDA) की छापेमारी के दौरान एक बड़ी खाद्य पदार्थों की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। मसौली कस्बे स्थित समृद्ध फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पर छापेमारी में पाया गया कि यहां नामी ब्रांड्स के रैपर में लोकल सामान पैक कर बेचा जा रहा था।

पतंजलि, फॉर्च्यून और टाटा के नाम पर बेचा जा रहा था लोकल सामान

FSDA की टीम को छापे के दौरान एक कमरे में ऐसा सरसों तेल मिला जिसे खुले में रखकर पतंजलि और फॉर्च्यून ब्रांड की बोतलों में भरा जा रहा था। इतना ही नहीं, मौके से एक्सपायर हो चुका सरसों तेल भी बरामद किया गया जिसे नई बोतलों में री-पैकेज किया जा रहा था।

पैकिंग के लिए भारी मात्रा में फॉर्च्यून और पतंजलि की खाली व भरी बोतलें और स्टिकर्स भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी: नारकोटिक दवाओं की तस्करी में ‘न्यू मंगलम एजेंसी’ बेनकाब, राजधानी से दिल्ली-विदेश तक फैला नेटवर्क

टाटा नमक के नाम पर बिक रहा था लोकल नमक

मौके पर करीब 5 क्विंटल खुला नमक भी मिला, जिसे टाटा नमक के पैकेट में भरने का काम चल रहा था। साथ ही तेजा और बेस्ट ब्रैड जैसे लोकल ब्रांड के पैक और रैपर भी मौजूद थे जिन्हें टाटा ब्रांड में बदलकर बेचा जा रहा था।

FSDA की टीम ने खुले व पैक्ड नमक और तेल के नमूने संग्रहित कर बाकी स्टॉक को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: स्कूलों के मर्जर पर अखिलेश का बड़ा ऐलान: शिक्षकों के लौटने तक चलती रहेगी पीडीए की पाठशाला

हार्पिक की भी हो रही थी नकली पैकिंग

छापेमारी के दौरान मौके से हार्पिक क्लीनर की खाली और भरी बोतलें, साथ ही दो टिनों में भरा केमिकल (रसायन) भी मिला, जिसे हार्पिक बोतलों में भरने की तैयारी थी। इससे स्पष्ट है कि सफाई उत्पादों की भी फर्जी पैकिंग की जा रही थी।

FIR दर्ज, गोदाम सील

इस मामले में जब ब्रांड कंपनियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल गोदाम को सील कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: यूपी में आज झमाझम बारिश, लखनऊ में देर रात से जारी

Scroll to Top