UP Weather Alert: यूपी में आज झमाझम बारिश, लखनऊ में देर रात से जारी

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। 8 अगस्त को मौसम और बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: UP News: पतंजलि, फॉर्च्यून और टाटा ब्रांड की पैक‍िंग बाराबंकी

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 8 अगस्त को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया और एटा में भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और आगरा समेत कई जिलों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है।

फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और महोबा जैसे जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बरेली को 2264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं का दिया तोहफा

मौसम वैज्ञानिक ने बताए कारण

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन इस समय अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर सरक गई है, जो अब उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इसके अलावा, गांगेय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में बना चक्रवाती परिसंचरण और उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी बारिश की गतिविधियों को तेज कर रहे हैं।

9 और 10 अगस्त को राहत, फिर लौटेगा मानसून

8 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। हालांकि 9 और 10 अगस्त को मौसम कुछ हद तक राहत दे सकता है। मगर 11 अगस्त से फिर से तराई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद

लखनऊ में गिर सकता है तापमान

राजधानी लखनऊ में भी 8 अगस्त को मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम ठंडा और सुहावना बना रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: जापान में भूकंप के तेज़ झटके, बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी

जनता के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के दौरान जलभराव और फिसलन वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए खुले मैदानों में खड़े न होने की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: स्कूलों के मर्जर पर अखिलेश का बड़ा ऐलान: शिक्षकों के लौटने तक चलती रहेगी पीडीए की पाठशाला

 

Scroll to Top