गोरखपुर से होकर दिल्ली जाने वाली अमृतभारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जो पूरे देश में सबसे अधिक है। वर्तमान में सीतामढ़ी–अयोध्या, मोतिहारी–आनंद विहार, दरभंगा–दिल्ली अमृतभारत के साथ शनिवार से दिल्ली–सीतामढ़ी अमृतभारत का नियमित संचालन शुरू हो गया। इसके साथ ही गोरखपुर से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 17 हो गई है, जिससे त्योहारों और गर्मियों में यात्रियों को राहत मिलेगी।
दिल्ली–सीतामढ़ी अमृतभारत का समय
ट्रेन संख्या 14047 दिल्ली–सीतामढ़ी अमृतभारत प्रत्येक शनिवार दोपहर 2:00 बजे दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन सुबह 3:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 14048 सीतामढ़ी–दिल्ली अमृतभारत प्रत्येक रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से रवाना होकर सुबह 5:35 बजे गोरखपुर और रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे।
ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के चलते ट्रेनों पर असर
छपरा–बाराबंकी रूट पर गोविन्दनगर–टिनिच–गौर–बभनान (24.64 किमी) खंड में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशन के लिए 18 और 19 अगस्त को ब्लॉक रहेगा। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और रीशेड्यूल की गई हैं।
दो दिन के लिए रद्द ट्रेनें
65115/65116 भटनी–अयोध्या धाम मेमू (18–19 अगस्त)
15031/15032 गोरखपुर–लखनऊ एक्सप्रेस (19 अगस्त)
15114 छपरा–गोमतीनगर एक्सप्रेस (17 अगस्त)
15034/15033 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (19 अगस्त)
05131/05132 गोरखपुर–बहराइच स्पेशल (18–19 अगस्त)
55071/55072 नकहा–नौतनवा पैसेंजर (18–19 अगस्त)
55031, 55093 गोरखपुर–गोण्डा पैसेंजर (18–19 अगस्त)
55091 गोण्डा–सीतापुर सिटी पैसेंजर (18–19 अगस्त)
55075, 55073 गोरखपुर–बढ़नी पैसेंजर (20–21 अगस्त)