बुलंदशहर में गैस रिसाव से दो की मौत, सीएम योगी ने जताया दु:ख

बुलंदशहर। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बेटेक्स एनर्जीस बियोंड लिमिटेड कंपनी में मंगलवार को गैस रिसाव होने से हादसा हो गया। इसमें गुलावठी निवासी सतेन्द्र व मुरादाबाद निवासी अंकुश ठाकुर की मौत हो गई। गिरीश को बेहोशी की हालत में नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंपनी में ओपनिंग से पहले ट्रायल चल रहा था। डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दु:ख जताते हुए राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

Scroll to Top