लखनऊ, एनआईए संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने इंजीनियरिंग की खाली सीटों को भरने के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
AKTU की ओर से संचालित सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग के बाद भी एलयू के इंजीनियरिंग संकाय में कई सीटें खाली रह गई थीं। अभ्यर्थियों ने एलयू को प्राथमिकता नहीं दी, जिसके कारण अब विवि ने सीधे प्रवेश की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: मुंशीपुलिया हॉस्पिटल में मैनेजर की संदिग्ध मौत, सर्वेंट रूम में मिला शव, परिवार ने उठाए सवाल
रिपोर्टिंग का समय और प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को गुरुवार सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक एलयू के न्यू कैंपस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और चॉइस के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, केवल वही अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे जिन्होंने AKTU काउंसलिंग में आवेदन किया था लेकिन दाखिला नहीं लिया था।
यह भी पढ़ें: भाई दूज 2025 आज : तिथि, कथा, पूजा विधि और महत्व
बीटेक में खाली सीटें
-
सिविल इंजीनियरिंग: 5 सीट
-
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 4 सीट
-
सीएस (AI): 6 सीट
-
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 13 सीट
-
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 1 सीट
लेट्रल एंट्री में खाली सीटें
-
बीटेक लेटरल एंट्री (सिविल): 4 सीट
-
बीटेक लेटरल एंट्री (CSE): 1 सीट
-
बीटेक लेटरल एंट्री (मैकेनिकल): 12 सीट
-
बीफार्मा लेटरल एंट्री: 4 सीट
मीडिया और रेडियो कोर्स की शुरुआत
एलयू ने छात्रों को रेडियो प्रस्तुति, स्क्रिप्ट लेखन और ऑडियो प्रोडक्शन जैसी दक्षताएं सिखाने के लिए नया कोर्स भी शुरू किया है।
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2025
-
ऑडिशन: 31 अक्टूबर 2025
-
क्लासेज शुरू: 3 नवंबर 2025
इस कोर्स में रेडियो मिर्ची, दूरदर्शन, एफएम रेनबो और थिएटर जगत के अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।
यह भी पढ़ें: छठ पर्व 2025: यूपी में 24 घंटे बिजली सप्लाई का आदेश, मंत्री एके शर्मा बोले, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता




