कैसरगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक आनंद यादव को सोमवार देर शाम उस समय दिल का दौरा पड़ गया, जब वे लखनऊ से अपने निवास की ओर लौट रहे थे। उन्हें तत्काल जरवल सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी संस्थान रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP NEWS : मंत्री के पीएस ने महिला कर्मचारी के साथ की अश्लील हरकत
घटना उस समय हुई जब विधायक आनंद यादव लखनऊ से लौटते समय मसौली के पास पहुंचे। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस हुई। सौभाग्यवश, उनके पीछे से आ रहे जरवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक सिंह ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल सहायता प्रदान की।
यह भी पढ़ें: कंस्ट्रक्शन जोन में बेतरतीब निर्माण: विजिबिलिटी में बाधा बन रहे होटल, होर्डिंग और हॉस्पिटल
डॉ. सिंह ने पहले रामनगर से जरूरी दवा लेकर उन्हें दी और फिर विधायक को अपनी ही गाड़ी से सीएचसी जरवल मुस्तफाबाद पहुँचाया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी संस्थान रेफर कर दिया। लारी अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, विधायक की हालत अब खतरे से बाहर है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।
डॉक्टर की तत्परता बनी जीवन रक्षक
डॉ. अशोक सिंह की समय रहते की गई पहल की सराहना हर तरफ हो रही है। उनकी सजगता और त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ी अनहोनी टाली जा सकी।