डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए मेडिकल कैंप

लखनऊ/कौशाम्‍बी, एनआईए संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कौशाम्बी जिले के मां शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ और वर्षा प्रभावित लोगों की सहायता को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करना चाहिए, जिससे बीमारियों के फैलाव पर समय रहते रोक लगाई जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत सामग्री वितरण, फसल क्षति का सर्वे, और समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: UP NEWS : मंत्री के पीएस ने महिला कर्मचारी के साथ की अश्लील हरकत

CM Awas Yojana से दिलाया जाएगा लाभ

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान वर्षा या बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तुरंत लाभ दिलाया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लोगों को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका का नया टैरिफ हमला: भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19% शुल्क, 92 देशों को झटका

विद्युत आपूर्ति और ट्रांसफार्मर पर विशेष निर्देश

मौर्य ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया कि मां शीतला धाम का खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदला जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों और प्रमुख स्थानों के लिए स्टॉक ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत बदला जा सके। साथ ही, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: ज़मीन विवाद में चली गोलियां, 12 वर्षीय बच्चा घायल

फ्लाईओवर और सड़क सुरक्षा पर फोकस

अझुवा में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की बात कही गई।

पौधरोपण और जल संचयन पर विशेष जोर

उप मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवरों एवं तालाबों में वर्षा जल के संग्रहण की स्थिति की समीक्षा करने और वृक्षारोपण के बाद पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा।

महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन

उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा की जाए और उन्हें उद्यमिता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

त्योहारी सीजन में सतर्कता के निर्देश

पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए और अपराधों की रोकथाम के लिए पहले से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

किसानों और युवाओं के लिए योजनाएं

मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के नलकूपों के बिजली बिल माफ कर दिए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे छोटे किसानों को सिंचाई की सुविधा कम दरों पर दें। साथ ही, युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन पर विशेष ध्यान

जल जीवन मिशन को प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए उन्होंने इसके कार्यों का सत्यापन और शिकायतों का समाधान समय से करने के निर्देश दिए।

फल उत्पादन को बढ़ावा

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और डेयरी यूनिट भी स्थापित हो चुकी है। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसे एक सप्ताह में संचालित किया जाए और अमरूद व केला उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए।

इस दौरान धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का भारत पर हमला: रूस से करीबी पर 25% टैरिफ और जुर्माने की घोषणा

 

Scroll to Top