मुरादाबाद मंडी समिति में चला बुलडोजर, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में सोमवार को प्रशासन ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करते हुए सख्ती दिखाई। एडीएम सिटी ज्योति सिंह के नेतृत्व में तीन बुलडोजरों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह बड़ी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें: लोकभवन कर्मचारी पर मकान पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप

यह बुलडोजर एक्शन मंडी समिति में हुई उस सनसनीखेज घटना के ठीक अगले दिन देखने को मिला, जिसमें दर्जनों अज्ञात हमलावरों ने मंडी सचिव को उनके कार्यालय में घुसकर बुरी तरह पीटा था। हैरानी की बात यह है कि अब तक मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन प्रशासन ने अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, अफसरों के दिये निर्देश

कार्रवाई के दौरान कई लोग खुद ही अपने निर्माण तोड़ते नज़र आए, जबकि कुछ ने हाथ जोड़कर कार्रवाई रोकने की गुहार भी लगाई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया, जिससे स्थिति को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमा-गरम बहस, रक्षा मंत्री और राहुल गांधी में तीखी नोकझोंक

इस कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चा गर्म है, और लोगों का कहना है कि एक तरफ़ जहां पुलिस चुप्पी साधे बैठी है, वहीं प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अपना कड़ा संदेश दे दिया है।

Scroll to Top