एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड के बत्तीसवें स्थापना दिवस के उपलक्में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत आज विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों के लिए स्पैल बी, कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए फेस पेंटिंग, बुकमार्क मेकिंग एवं पोस्टर मेकिंग तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए स्टोरी टैलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें: MORADABAD: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से गायब ग्राहकों का सोना, मचा हड़कंप
प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए स्पैल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा 6 से तान्या वशिष्ठ ,कक्षा 7 से सिद्धांत सिंह राजपूत और कक्षा 8 से चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। (टाइगर) फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में क्रमशः आरोही चौधरी कक्षा 6 प्रथम स्थान, वात्सल्य गौड़ कक्षा 8 द्वितीय स्थान तथा सिद्धि कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें: जब शुद्ध भाव बढ़ता है तभी भगवान की प्राप्ति होती है: अर्द्धमौनी
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक आयोजित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम स्थान पर कोलंबिया हाउस तथा द्वितीय स्थान पर चैलेंजर हाउस तथा ग्रुप बी में डिस्कवरी हाउस प्रथम स्थान पर तथा कोलंबिया हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई से इतर कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारना तथा बच्चों को भविष्य के लिए मुखरित करना है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक डॉक्टर अनिल अग्रवाल, निदेशक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉक्टर बबीता अग्रवाल, विद्यालय के शैक्षिक निदेशक अपूर्व अग्रवाल तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया अग्रवाल ने बच्चों के बीच रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।