पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए युवक योगेश की हत्या का राज़ आखिरकार खुल गया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो खूंखार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर अवैध तमंचों से फायरिंग की, लेकिन बहादुर पुलिस ने न सिर्फ उनका जवाब दिया बल्कि उन्हें जकड़ भी लिया। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की कहानी जितनी खौफनाक है, उतनी ही चौंकाने वाली भी।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: घूसखोर क्लर्क शिक्षा विभाग में रंगे हाथ पकड़ा गया, 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रेमप्रसंग से जन्मी खौफनाक साजिश
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज का गांव की युवती स्वाति से प्रेमप्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिलते थे और स्वाति परिवारवालों को नींद की गोलियां तक खिला देती थी ताकि रात में मनोज से मुलाकात कर सके। जब परिवार ने विरोध किया तो मनोज और स्वाति ने ऐसा प्लान बनाया जो सीधे टीवी क्राइम सीरियल्स से उठा हुआ लगता है।
मनोज ने अपने साथी मंजीत के साथ मिलकर तय किया कि किसी भी व्यक्ति की हत्या कर उसकी मौत का ठीकरा स्वाति के भाई और पिता पर फोड़ देंगे। इस साजिश में फंस गया बेगुनाह योगेश, जो महज़ मजदूरी का पैसा लेने निकला था और बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
यह भी पढ़ें : UP सरकार का आदेश: पुलिस रिकॉर्ड से हटेगा जाति का कॉलम, गाड़ियों पर जाति लिखने पर चालान
कातिलाना वारदात का तरीका
योगेश को शराब का लालच देकर सुनसान जगह ले जाया गया।
नींद की गोलियां खिलाकर उसे नशे की हालत में लाया गया।
पहले ईंट से सिर पर वार किया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना के बाद योगेश के मोबाइल से 112 पर कॉल कर, झूठी सूचना दी कि स्वाति का भाई और पिता हमला कर रहे हैं।
पुलिस पर भी चला दी गोली
मुरादाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब आरोपियों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली मारी और दोनों को मौके पर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : दुबई से ऑर्डर – यूपी में चोरी! मुरादाबाद में इंटरस्टेट लग्जरी कार गैंग का पर्दाफाश
बरामदगी
315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस
खून से सना कपड़ा और मृतक की साइकिल
मृतक का मोबाइल और अन्य आपराधिक सामान
अपराधियों का काला इतिहास
आरोपी मनोज और मंजीत के खिलाफ पहले से ही हत्या, लूट और अवैध हथियारों के कई मामले दर्ज हैं। यानी इनकी पूरी जिंदगी अपराध की दलदल में सनी है।
तीखा सवाल: कब तक सिस्टम की नाकामी पर लोग मरते रहेंगे?
मुरादाबाद पुलिस ने साहसिक कार्रवाई कर हत्यारों को दबोच लिया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब इन अपराधियों पर पहले से मुकदमे दर्ज थे तो इन्हें पहले क्यों नहीं पकड़ा गया? क्या पुलिस और सिस्टम की यही ढिलाई योगेश जैसे निर्दोष की जान ले गई?
यह भी पढ़ें : UP Minister Om Prakash Rajbhar Health Update: सुभासपा अध्यक्ष की अचानक तबीयत बिगड़ी, लखनऊ रेफर