दुबई से ऑर्डर – यूपी में चोरी! मुरादाबाद में इंटरस्टेट लग्जरी कार गैंग का पर्दाफाश

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। 

“गाड़ी चोरी करनी है तो यूपी आओ” – यही धंधा चला रहा था दुबई कनेक्शन वाला इंटरस्टेट लग्जरी कार गैंग। मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार को इस गिरोह के तीन गुर्गों को पकड़कर सात लग्जरी गाड़ियां बरामद कर डालीं। फर्जी नंबर प्लेट, हाईटेक सॉफ्टवेयर और इंटरनेशनल नेटवर्क – सबकुछ इस गैंग के पास मिला।

दुबई से चलता था ऑपरेशन

इस धंधे का असली मास्टरमाइंड कोई छोटा-मोटा चोर नहीं, बल्कि दुबई में बैठा पलवल निवासी गगन और अलीगढ़ का राजकुमार है। वहीं से ऑर्डर आता था और यूपी, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान से गाड़ियां उड़ा ली जाती थीं। चोरी हुई कारें फर्जी प्लेट और नकली कागजों पर अलग-अलग राज्यों में खड़ी कर दी जातीं और फिर ऊंचे दामों में बेच दी जातीं।

गाड़ी का ताला चुटकियों में गायब!

पुलिस को जो सॉफ्टवेयर मिला है, वो सेकंडों में गाड़ी का लॉक खोल देता है। गाड़ी चोरी होती थी, और अगले ही पल ऐसा लगता था मानो कार उनकी खुद की हो। यही वजह है कि बरामद गाड़ियां सबकी सब चमचमाती हालत में मिली हैं।

 तीन गिरे, दो फरार

गिरफ्तार आरोपी हैं –

  • इस्लाम (अलीगढ़)

  • मुस्तफा (हरियाणा)

  • मुसर्रत (राजस्थान)

दो बदमाश अमन ठाकुर और महफूज अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में दबिश दे रही हैं।

करोड़ों का माल, इंटरनेशनल नेटवर्क

बरामद सात गाड़ियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि इस पूरे खेल के तार विदेशों तक फैले हुए हैं और अब इस गैंग के इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच तेज़ कर दी गई है।

Scroll to Top