मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद में चल रही 15 दिवसीय चित्रण कार्यशाला का छठा दिन रंगों और रचनात्मकता से सराबोर रहा। यह कार्यशाला चित्रकला विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तथा उत्कर्ष ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित हो रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के सर्वग्राही एवं ज्ञानवर्धक संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बांधनी तकनीक (टाई एंड डाई) का प्रयोग कपड़ों की सजावट के लिए प्राचीन काल से होता आ रहा है। इसी तरह गुजरात के कच्छ क्षेत्र की पारंपरिक कला लिप्पन आर्ट दीवार सज्जा का एक अनोखा उदाहरण है, जिसमें मिट्टी और छोटे दर्पणों से अद्भुत पैटर्न बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : करोड़ों के प्लॉट हड़पे, LDA अफसर बने दलाल–फर्जीवाड़े का काला सच उजागर
प्रशिक्षकों ने दिए व्यावहारिक प्रशिक्षण
अमरोहा के हाशमी डिग्री कॉलेज से आईं डॉ. पंकज रानी तथा मुरादाबाद की प्रशिक्षक रीता अग्रवाल और प्रेरणा शर्मा ने छात्राओं को ब्लॉक पेंटिंग, टाई एंड डाई और लिप्पन आर्ट की बारीकियां सिखाईं।
टाई एंड डाई : कपड़े को मोड़कर, घुमाकर या प्लीट बनाकर धागों से बांधने के बाद रंगों में डुबोना।
ब्लॉक पेंटिंग : लकड़ी के ब्लॉक से कपड़े पर आकर्षक प्रिंट तैयार करना।
स्टैंसिल प्रिंटिंग : विभिन्न डिज़ाइनों के नमूने बनाकर प्रैक्टिकल डेमो।
लिप्पन आर्ट : मिट्टी और दर्पण से छोटे-छोटे नमूने बनाकर सजावट की तकनीक।
यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगा आधार कार्ड तो एप बनेगा पहचान
स्वरोजगार की ओर बढ़ता कदम
चित्रण कार्यशाला की संयोजिका डॉ. प्रेमलता कश्यप ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य छात्राओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है, ताकि वे पारंपरिक कला को आधुनिक संदर्भ में अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें।
विशेष सहयोग और सराहनीय कार्य
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की श्रीमती तबस्सुम और यशिका प्रजापति ने विशेष सहयोग दिया। प्रोफेसर वंदना पांडे, प्रो. इंदु सिंह राजपूत, प्रो. प्रवीण सैनी, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. सुदेश कुमारी, डॉ. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. सीमा अग्रवाल, प्रो. सुधा सिंह, डॉ. एकता भाटिया, डॉ. शेफाली अग्रवाल, डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. सुनीति लता, डॉ. प्रज्ञा मित्तल और गुलशन भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मुलायम की समधन पर FIR,LDA घोटाले में बड़ा धमाका
छात्राओं में तनु रानी, अंजुम, नंदिनी, मुंतहा, सानिया, छवि, अक्षिता, इफरा गुलशन जहां, फायजा, गुलरोज, सिद्रातुल, नैमत आदि का कार्य विशेष रूप से सराहा गया।