लखनऊ। पंजाब प्रांत और पंजाबी संस्कृति से जुड़े लोगों ने लोहड़ी का पर्व धूमधाम-हर्षोल्लास के साथ मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान नाच और गानों के बीच लोहड़ी धूम रही। मुख्य कार्यक्रम पंजाबी कल्चर से जुड़े परिवारों में हुआ और शिक्षण संस्थाओं में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोमवार की रात को सिख और पंजाबी समुदाय से जुड़े लोगों ने लोहड़ी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग में मनाया। संवत वर्ष में सुख शांति, कारोबार में खुशहाली और आपसी भाईचारे की भावना की मजबूती की कामना की गई। रात को लोहड़ी जलाकर पंजाबी म्यूजिक की धुनों में मस्त होकर महिला, पुरुष और बच्चों ने गिद्दा, भंगड़ा और डांडिया नृत्य करते हुए जमकर खुशी मनाई। मक्का की खील, रेवड़ी एवं मूंगफली बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।