मुरादाबाद में दिनदहाड़े चोरी की वारदात : संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना इलाके के दलपतपुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला और लगभग 15,000 रुपए नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए।

मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना इलाके के दलपतपुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। आरोप है कि, दलपतपुर गांव निवासी नाजिम के घर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला और लगभग 15,000 रुपए नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए। जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उससे कुछ ही देर पहले नाजिम की पत्नी सामिया पड़ोस के मकान में गई हुई थी।

सोने-चांदी के आभूषण और 15, 0000 रुपए गायब
सामिया जब घर वापस आई तो उसने देखा कि घर में रखा हुआ समान बिखरा हुआ है और अलमारी में रखे हुए सोने-चांदी के आभूषण और 15, 0000 रुपए गायब हैं। पत्नी ने दिन दहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी फोन कर अपने पति नाजिम को दी। पीड़ित नाजिम ने घर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी देखे।
इसके अलावा, पुलिस ने मूंढापाडे से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस कस्टडी में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी मूंढापांडे राजीव शर्मा ने बताया कि, पीड़ित नाजिम के घर चोरी होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी।

Scroll to Top