उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है और सुबह-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: दशहरा-दीपावली पर सरकार का तोहफा-ज्यादा यात्री रोडवेज की ऑर्डनरी बसों में और किराया कम होगा एसी में चलने वालों का
आज से बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में एक-दो बार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बिजली कड़कने और गरज-चमक का भी अंदेशा है। यहां बता दें कि गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है। वहीं, हवा में नमी का स्तर 94 फीसदी तक दर्ज किया गया।
8 अक्तूबर को भारी बारिश
मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है। साथ ही 8 अक्तूबर को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑपरेशन सिंदूर के जवान के प्लॉट पर यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने किया कब्जाए, विधानसभा के सामने प्रदर्शन
किन जिलों में अलर्ट
भारी बारिश की चेतावनी: प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र।
भारी बारिश व बिजली/गरज का अलर्ट: गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, कानपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और सीतापुर।
जनता के लिए सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बिजली से बचाव के उपाय करें, खुले में खड़े होने से बचें और यात्रा से पहले मौसम का हाल जरूर देखें।
यह भी पढ़ें: सेल्फ डिफेंस से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं ज्योति सिंह, मिशन शक्ति 5.0 की पहचान बनीं