आजम खां ने तोड़ी चुप्पी: अखिलेश यादव मेरे अजीज, मैं सपा में ही रहूंगा

रामपुर, एनआईए संवाददाता। 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने जेल से रिहाई के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश मेरे अजीज हैं, मैं उनका भला और उनकी सरकार चाहता हूं।”

सपा छोड़कर बसपा में जाने की अटकलों पर आजम ने साफ शब्दों में कहा, “मैं बिकाऊ नहीं हूं।” उनके इस बयान के बाद उनके परिवार की सपा से नाराजगी और बसपा में जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया।

यह भी पढ़ें : UP Weather Alert: दशहरे से पहले बारिश का कहर, यूपी में 30 सितंबर तक येलो अलर्ट

जेल से रिहाई और अटकलों का बाजार

आजम खां को हाईकोर्ट से जमानत मिलने और रिहाई की तैयारी के साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। मीडिया में चर्चा थी कि जेल से बाहर आने पर वे बसपा का दामन थाम सकते हैं और आगामी 9 अक्टूबर की बसपा रैली में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन बुधवार को मीडिया से बातचीत में आजम खां ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

अखिलेश यादव और नेताजी के प्रति निष्ठा

आजम खां ने कहा:

“अखिलेश नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की औलाद हैं। नेताजी की तरह हम भी उनसे मुहब्बत करते हैं।”

“अखिलेश मेरे अजीज हैं, मैं उनकी सरकार चाहता हूं।”

फोन पर अखिलेश यादव से संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि “आप मेरा यकीन मानिए, जेल में रहने के बाद मोबाइल चलाना भी भूल गया हूं।”

यह भी पढ़ें : Mirzapur News: भोजपुरी गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार, मां दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल

बसपा में जाने और मुकदमों पर बयान

आजम खां ने बसपा में जाने और बिकाऊ होने के सवाल पर कहा:

“हमारे पास चरित्र है। मैं कोई बिकाऊ माल नहीं हूं।”

“लोग प्यार करें, इज्जत करें और बिकाऊ माल ना हो, यह हमने साबित कर दिया है।”

मुकदमों की वापसी के सवाल पर कहा: “शायद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर मेरे मुकदमों दम होता तो मैं इस वक्त यहां नहीं होता।”

यह भी पढ़ें : UP Politics: चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप, डॉ. रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

टिकट और पार्टी नेताओं पर बयान

एसटी हसन के टिकट कटवाने के सवाल पर आजम खां ने कहा:

“मेरी कहां हैसियत कि मैं किसी का टिकट कटवाऊं। मैं अपने यहां टिकट नहीं दिलवा सका, उनका कैसे कटवा सकता हूं। एसटी हसन हमारे लीडर हैं, हमारे बड़े हैं।”

यह भी पढ़ें : लेह में हाहाकार! भाजपा कार्यालय में आग, सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल का ड्रामा

 

Scroll to Top